अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन रखा गया। बैठक में जिले में श्रवण बाधित बच्चों, व्यक्तियों के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आंगनवाडी, स्कूलों, ग्रामों में सर्वे कार्य किया जाकर श्रवण बाधितों का सर्वे किये जाने के निर्देष दिए। इसके लिए आषा, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि को श्रवण बाधितों के चिन्हांकन हेतु निर्देष दिए। बैठक में अनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जिले की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले के समस्त ब्लाॅकों में सर्वे करते हुए रिपोर्ट 10 अप्रैल तक प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों एवं स्कूलों में आयरन सप्लीमेंटी खुराक की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में मिजल्स रूबैला वैक्सीनेषन पर चर्चा की गई। बैठक में सभी ने शपथ भी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर, सीएमएचओ डाॅ. प्रकाष ढोके, डीपीएम श्रीमती प्रीति राठौर सहित बीएमओ सहित अन्य स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे ।