पापा की परी ने लिखा, सर एक लोटा जल शिवजी को चढ़ाया है, अब आपकी जिम्मेदारी है पास करना
अजब-गजब नोट्स लिखे बच्चों ने कॉपियों में सर, मैं आपकी बेटी जैसी, मुझे पास कर देना, कॉपियों में बच्चों ने लिखे कई कमेंट्स
रतलाम. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10वीं 12वीं की कॉपियों की जांच का कार्य मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ। पहले दिन कई तरह के रोचक नोट्स कॉपियों में बच्चों के हाथ लिखे हुए मिले। किसी ने लिखा सर, आपकी भी बेटी होगी, मैं भी बेटी जैसी हूं, प्लीज पास कर देना तो किसी ने भगवान की कसम देकर गुहार की है।हाईस्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2023 के प्रथम समूह का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। हाईस्कूल की 33548 व हायरसेकेण्ड्री की 38087 उत्तरपुस्तिकाएं जांच के लिए आई है। मूल्यांकन के पहले दिन हाईस्कूल के हिंदी एवं संस्कृत विषय तथा हायर सेकेण्ड्री के अंग्रेजी, भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान, राजनीति, अर्थशास्त्र एवं कृषि की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच 62 शिक्षकों ने की। इससे पहले कॉपी जांच के नियम समझाए गए।
ये भी लिखा कॉपी में
सर, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है, प्लीज पास कर देना।
आपकी भी बेटी होगी, मैं बेटी जैसी ही हूं, पास कर देना।
सर घर में कमाने वालों में सिर्फ मां है। सभी को मुझसे उम्मीद है। जितना लिखा उसमें नंबर पूरे देना।
सर आपको कसम, पास कर देना, हनुमान जी आपको सब कुछ देंगे।
सर एक लोटा जल शिवजी को चढ़ाया है, अब आपकी जिम्मेदारी है पास करना ही होगा।
यह रहे मौजूद
जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा एवं मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय ने सभी परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया। सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. पूर्णिमा शर्मा, माया मौर्य, शरद शर्मा, यशस्वी वर्मा, विशेष सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. ललित मेहता, डॉ. ज्योति चावला, दिव्या मल्ल, खुशबू शुक्ला उपस्थित थे।( पत्रिका से साभार)