अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न योजनाओं के वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित बैंकर्स को प्रकरणों के निराकरण संबंधित निर्देष दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पषुपालन के्रडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिषन के तहत गठित समूहों के सीसीएल प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के तहत प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्रताधारियों के ईकेव्हायसी एवं बैंक खातों तथा आधार लिंक कार्य में बीसी की प्रतिदिन की प्रगति की जानकारी लेने के निर्देष दिए। उन्होंने सीएम हैल्प लाइन में बैंकर्स की ओर से प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में एफपीओ बनाए जाने संबंधित एनजीओ की समीक्षा करते हुए 10 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। आरसेटी के माध्यम से वर्तमान आवष्यकताओं के अनुरूप रोजगार सृजन संबंधित प्रषिक्षण आयोजित करने के निर्देष दिए। बैठक में विभिन्न विभागों संबंधित विभिन्न योजनाओं के ऋण प्रकरणों की योजनावार समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष समाप्ति पूर्व प्रगति सुनिष्चित कराए जाने के निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, आरबीआई प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र ढोले, नाबार्ड एलडीएम सागरिका चैपेकर, एलडीएम सहित विभिन्न बैंक के बैंकर्स, विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।