प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (भारतीय नववर्ष) का स्वागत शारदा समूह व झाबुआ के गणमान्य नागरिक सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ अर्घ्य देकर व समूह की संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शंखनाद व सूर्यनमस्कार के साथ केशव इंटरनेशनल स्कूल की पहाड़ी पर किया जाता है, इस वर्ष भी शारदा समूह द्वारा केशव इंटरनेशनल स्कूल पर तैयारियां पूर्ण की गई है संस्था के संचालक अथर्व शर्मा व मयंक रुनवाल द्वारा बताया गया कि केशव इंटरनेशनल स्कूल प्रकृति की गोद मे बसा क्षेत्र का अग्रणी विद्यालय है साथ ही यह पूरे वर्ष सुंदर सूर्योदय व सूर्यास्त का साक्षी रहता है, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन सम्पूर्ण नगर के गणमान्य नागरिक, समूह के सदस्य व विशेष अतिथियों के साथ मिलकर केशव इंटरनेशनल स्कूल नववर्ष का स्वागत करता आया है व इस वर्ष भी नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया जावेगा। संस्था की प्राचार्या श्रीमती अम्बिका टवली व उपप्राचार्य श्रीमती शालू जैन द्वारा सम्पूर्ण नगर की जनता को इस गौरवमयी आयोजन में सहभागिता करने का निवेदन किया गया। इस वर्ष नववर्ष के स्वागत के लिए संपुर परिसर में भगवा ध्वज फहराए गए एवं कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद, सूर्यनमस्कार, सूर्य को अर्घ्य के साथ भजन व नृत्य की प्रस्तुतियां भी समूह के विद्यार्थियों द्वारा दी जावेगी।