झाबुआ

सांसद गुमानसिंह डामोर के द्वारा पलासड़ी में हुआ 3000 विद्यार्थियों को निःशुल्क कापी वितरण*

Published

on

*सांसद गुमानसिंह डामोर के द्वारा पलासड़ी में हुआ 3000 विद्यार्थियों को निःशुल्क कापी वितरण*
पारा के समीपस्थ ग्राम पलासड़ी में निःशुल्क कापी वितरण कार्यक्रम का आयोजन १४ अगस्त को माननीय सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में हुआ

।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन होने से पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा के पितृ पुरुष प. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी, के चित्र पर भी माल्यार्पण किया और वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री रही स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज के चित्र पर सभी अतिथीयों द्वारा पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी गयी। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा जिला मंत्री और सरपँच सरदार सिंह डावर ने अपने स्वागत भाषण में क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह जी को पलासड़ी में पीने के पानी की समस्या के साथ एक सामुदायिक भवन की मांग प्रमुखता से रखी।चूड़ेली ओर जसोदा में नलजल योजना से पानी की आपूर्ति की मांग की। एवं कलमोड़ा सिचाई योजना को अतिशीघ्र पूर्ण करने ओर आम्बा के सालरपाड़ा,अन्नापुरिया में सड़क निर्माण की मांग की।कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि स्व.दिलीप सिंह भूरिया, स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ एवं स्व. पवेसिंह जी पारगी की पावन स्मृति में बावड़ी,

पलासड़ी,कलमोड़ा, धमोई, पिथनपुर आम्बा पंचायत के समस्त गांव के शासकीय स्कूलों के 3000 से अधिक छात्र छात्राओं को 13000 कापी वितरित की गई।इस आयोजन में इंदौर के हिन्द रक्षक संगठन द्वारा 5000 कॉपियों का सहयोग मिला है ,ओर शेष कापी जनसहयोग से मंगायी गयी है।निःशुल्क कॉपी वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आये सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि इस छोटे से गाँव मे इस तरह के भव्य आयोजन की कल्पना भी नही की थी इस तरह का आयोजन झाबुआ जिले के किसी भी शहर में अभीतक नही हुआ है सरपंच सरदार सिंह डावर व जनपद सदस्य सावित्री डावर का बहुत आभार व धन्यवाद जो उन्होंने आदिवासी समाज के इन छोटे बच्चो के बारे में सोचा ओर इन बच्चो के उत्साहवर्धन के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया यहाँ सांसद महोदय नें पलासड़ी ग्राम पंचायत में प्रतिवर्ष होने वाले इस कॉपी वितरण कार्यक्रम में अपनी तरफ से भी कॉपी वितरण में हर तरह से सहयोग की घोषणा की ।ओर पिथनपुर से पलासड़ी बावड़ी प्रधानमंत्री सड़क के बचे हुए 200 मीटर रोड व सामुदायिक भवन की मांग को स्वीकृति देते हुए कहा की मेरे अगली बार पलासड़ी आने से पहले यह काम पूरा हो जायेगा ।कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया,मण्डल अध्यक्ष ओंकार सिंह डामोर,भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाअध्यक्ष इरशाद कुरेशी,युवा मोर्चा पारा अध्यक्ष राजेश पारगी,मनोज अरोड़ा, राजेन्द्र सोनगरा ,शैलेंद्र राठौर, राजा सरतालिया सहित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।इस आयोजन में वेस्ता जमरा, अमरसिंह मेड़ा, बचुसिह निनामा, अनिल वसुनिया, सज्जनसिंह अमलियार का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम का आभार अमरसिंह मेड़ा नें व्यक्त किया।

Click to comment

Trending