झाबुआ

खेलो इंडिया ” दस का दम ” में 26 मार्च को महिलाए दिखायेगी दम

Published

on

झाबुआ – खेलो इंडिया तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च को बहुउदेशीय खेल परिसर में झाबुआ में होने जा रहा है । जिसका नाम है …दस का दम ….। जिसमें महिलाएं एवं बालिका सीनियर वर्ग , जूनियर वर्ग एवं सब जूनियर वर्ग में प्रतिभागीता करेंगी । प्रतियोगीता के प्रारंभ से पहले तीरंदाजी एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष मनोज बाबेल ने खेलो इंडिया… दस के दम….. के बैनर का विमोचन किया । मनोज बाबेल ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया भारत सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत पूरे देशभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 10 खेलों को 10 प्रदेशों में कराया जा रहा है । जिसका नाम ….दस का दम ….रखा गया है । हर्ष की बात यह है कि भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले को भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खेलो इंडिया के अंतर्गत महिलाओं के लिए …दस का दम ….खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु 26 मार्च को तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु चयनित किया गया है । श्री बाबेल ने यह भी बताया कि जिले में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए झाबुआ जिले के साथ-साथ आसपास जिले की सभी महिला व बालिका खिलाड़ियों के आने की संभावना है । जिसको लेकर तीरंदाजी एसोसिएशन द्वारा तैयारी की जा रही है । श्री बाबेल ने यह भी बताया कि तीरंदाजी खेल हेतु 10 शहर – दिल्ली ,कोलकाता , हैदराबाद, पटियाला, अहमदाबाद ,अमरावती , इंफाल, गुवाहाटी, रायपुर एवं झाबुआ जिला चयनित हुआ है । श्री बाबेल ने अपील की है कि अधिक से अधिक महिलाएं व बालिकाए तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले व जिले का नाम रोशन करें ।

प्रतियोगिता – तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता ।

दिनांक। – 26 मार्च 2023 ।

समय – प्रातः 10:00 बजे से ।

स्थान – बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ ।

Trending