झाबुआ

स्टेट बार के निर्देश पर झाबुआ अभिभाषक संघ 3 दिन न्यायालीन कार्य से विरत रहेंगे , प्रधान न्यायाधीश को सौपा ज्ञापन

Published

on

झाबुआ: राज्य अधिवक्ता संघ के निर्देश पर झाबुआ अभिभाषाक संघ आगामी 3 दिवस तक न्यायालीन कार्य से विरत रहेंगे ! अभिभाषक संघ झाबुआ के द्वारा आज प्रधान जिला न्यायाधीश झाबुआ को ज्ञापन प्रेषित किया गया । जिसने उल्लेख किया गया कि , माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों को 100-100 प्रकरणों को अल्प समय में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हे जिससे कि पक्षकारों के साथ न्याय नहीं हो रहा है तथा अभिभाषकगण भी उचित रूप से पैरवी नही कर पा रहें हे। पूर्व में दिए ज्ञापनों पर भी उच्च न्यायालय द्वारा कोई कारवाही नही की गई। इसलिए दिनांक 23/03/2023 से दिनांक 25/03/2023 तक जिला अभिभाषक संघ झाबुआ न्यायालय कार्य से विरोध स्वरूप विरत रहेंगे। ज्ञापन का वाचन उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी ने किया । इस अवसर पर सचिव शरद शुक्ला, अभिभाषक गण , अशोक राठौर, हेमेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री , आचार्य नामदेव, दिलीप राठौर देवेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री , कृष्णलाल शाह, सचिन सिसोदिया , कमलेश किराड़, शाहिद शेख, सत्यप्रकाश, मनीष कानूनगो, पवन शर्मा, योगेश जोशी, मुकेश बैरागी, अजहर , अतीक, पर्वत पचाहा, दुलेशिंह भायडिया, हरीश खतेड़िया, शुभम कोठरी, रमेश भूरिया, यामीन शेख, एवम समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहें ।

Trending