झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह स्वयं पहुँच रही गांव गांव , लाडली बहना योजना का हो रहा सफल क्रियान्वयन , सतत / निरंतर चल रहा कार्य ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

गांव गांव पहुँच रही कलेक्टर ।
गांव गांव चल रहा इकेवाईसी एवं पंजीयन का कार्य ।

झाबुआ – मेहनत कस अधिकरी के रूप में जिले में पदस्त जिला कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पूरे प्रशासन के सहयोग से लाडली बहना योजना का सफल क्रियान्वयन जारी है , इकेवाईसी एवं पंजीयन का चल रहा सतत निरंतर कार्य , सरकार की महती योजनाओं को जमीन स्तर तक पहुँचाने एवं उसकी सतत प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्टर खुद गांव गांव पहुँच रही एवं आम जन से कर रही सीधा सवाद ।

क्या कहा कलेक्टर रजनी सिंह ने ……

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने हमसे बात करते हुए ये बताया कि , लाडली बहना योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ जिले की हर बहन तक पहुचाने के लिए हम प्रतिबद्ध है , पूरे जिले में सतत इ – केवाईसी एवं पंजीकरण का कार्य प्रगति पर है , जल्द ही हम सभी के सहयोग से जिले में हर पत्रताधारि बहनों तक योजना का लाभ पहुचायेंगे ।

Trending