अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने दिए थे जांच के आदेश , ग्राम छोटी जुवारी, चगदी, बडागुडा, उबलड, बेटवासा, नेहतडा में खनिज निकालने के लिये जमीन छीनने के संबंध में वायरल मैसेज असत्य एवं भ्रामक है / खनिज अधिकारी श्री रविन्द्र परमार ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

मोनो ।


अलीराजपुर – जिला खनिज अधिकारी श्री रविन्द्र परमार ने बताया जिला अलीराजपुर के ग्राम छोटी जुवारी, चगदी, बडागुडा, उबलड, बेटवासा, नेहतडा में खनिज निकालने के लिये आदिवासियों की जमीन छीनने के संबंध में इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से मेसेज वायरल हो रहा है, जिसकी सत्यता यह है कि खनिजों की पहचान किये जाने के उपरांत म.प्र. खनिज संसाधन विभाग अंतर्गत केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अधिनियम/नियम अंतर्गत खनिज क्षेत्रों के आवंटन एंव नीलामी की कार्यवाही संपादित की जाती है। खनिज क्षेत्रों की नीलामी की निर्धारित प्रक्रिया में नीलामी में सफल बोलीकर्ता को खनिज क्षेत्र के भूमिस्वामी की सहमति प्राप्त करना अनिवार्य है एवं संबंधित ग्रामसभा की सहमति प्राप्त करना अनिवार्य होने के संदर्भ में जिला अनुसूचित क्षेत्र होने से म.प्र. पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के प्रावधान अनुसार गठित ग्रामसभा से सहमति प्राप्त करना अनिवार्य है। अतः जिला अलीराजपुर के ग्राम छोटी जुवारी, चगदी, बडागुडा, उबलड, बेटवासा, नेहतडा में खनिज निकालने के लिये आदिवासियों की जमीन छीनने के संबंध में वायरल मैसेज असत्य एवं भ्रामक है एवं शासन द्वारा किसी व्यक्ति की निजी भूमि अधिग्रहण नहीं की जाना है ।

Trending