झाबुआ

झाबुआ – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी रहे मौजूद ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230324-WA0063.mp4
वीसी ।

झाबुआ – मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के पत्र अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 24 मार्च, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व से लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इस वीडियों कॉन्फ्रेसिग में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री आर.एस. बघेल, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, सहायक संचालक श्री अजय चौहान उपस्थित थे , बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के एजेंण्डा जिसमें योजना का प्रचार- प्रसार, जिन महिला आवेदकों का स्वयं के बैंक खाता नहीं है अथवा आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड नहीं है, उनका विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही पूर्ण करना, कैम्प की सूक्ष्म कार्ययोजना का निर्माण, जिलों के मास्टर ट्रेनर एवं कैम्प प्रभारियों आदि का प्रशिषण, आवेदन ऑनलाइन प्रविष्टी किये जाने हेतु कैम्प आयोजन की तैयारियां, कैम्प स्थल पर ऑनलाइन प्रविष्टी हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस/वेब कैमरा/कम्पयूटर की उपल्ब्धा, कैम्प में हितग्राहियों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं, आपत्ति निराकरण, जॉच एवं अनंतिम-अतिंम सूचियों का समयसीमा में जारी किया जाना। राशि का यथा समय भुगतान सुनिश्चित हो इसकी नियमित समीक्षा के संबंध में चर्चा की गई ।

Trending