अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से संबोधित किया लाडली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित आवष्यक दिशा निर्देष दिए , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकरी रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

मुख्यमंत्री श्री  शिवराजसिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से संबोधित किया ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो काॅन्फेन्स के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित चर्चा की। वीडियो काॅन्फ्रेन्स में उन्होंने 25 मार्च से उक्त योजना के तहत पात्रताधारी बहनों के फार्म भरे जाने के प्रक्रिया के संबंध में उचित प्रबंध और व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि उक्त कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जाए। प्रत्येक आवेदन स्थल पर छायादार व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया बेहद ही व्यवस्थित तरीके से की जाए जिससे अनावश्यक परेशानी महिलाओं को ना हो। उन्होंने आवेदन स्थल पर वालेन्टीयर्स के प्रबंध करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि योजना अंतर्गत ई केव्हायसी कार्य के लिए सूचना बोर्ड भी जाएगा जाए। अलीराजपुर से वीसी के माध्यम से कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending