अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त पात्रताधारी बहनों से आह्वान किया है , कि वे उक्त आधार पर ईकेव्हायसी कराकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया कराए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।
ईकेव्हायसी संबंधित जानकारी पोस्टर ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ईकेव्हायसी पूर्णतः निःशुल्क है। उक्त कार्य के लिए कियोस्क, सेवा प्रदाता को सरकार की ओर से 15 रूपये दे रही है। ईकेव्हायसी राषन दुकान, एमपी आनलाइन, सीएससी कियोस्क, स्वयं के द्वारा समग्र पोर्टल पर किया जा सकता हैं। ईकेव्हायसी के लिए लगने वाले दस्तावेज जिसमें आवेदक पात्रताधारी महिला का समग्र नंबर, आधार कार्ड, समग्र से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक है। उक्त संबंध में सहायक के लिए 0755 2700800 पर काॅल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त पात्रताधारी महिलाओं से आह्वान किया है कि वे उक्त आधार पर ईकेव्हायसी कराकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया कराए। उन्होंने बताया जिले में 25 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पंचायत एवं फलियावार ईकेव्हायसी एवं आवेदन फार्म लिये जाने के प्रक्रिया की जाएगी ।

Trending