झाबुआ

सांसद प्रतिनिधि काॅसवा ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र का विधिवत रूप से किया शुभारंभ

Published

on

झकनावदा/पेटलावद(राजेश काॅसवा-):-भाजपा सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंत्योदय का भाव लेकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के भाव को लेकर शासन द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी करना जिसका आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शाखा झकनावदा पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र का जिला पंचायत झाबुआ के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड के द्वारा विधिवत श्रीगणेश किया गया। संस्था प्रबंधक ने बताया कि झकनावदा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर गेहू समर्थन मूल्य हेतु क्षेत्र के कुल कृषको का पंजीयन 436 हुआ है। जिसमें 25 मार्च से 10 मई तक पंजीकृत कृषकों से कुल 30 हजार किवंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य है । कृषक अपने मोबाइल से स्लोट बुक कर स्वैच्छिक दिनांक को अपना गेहूं समर्थन मूल्य केंद्र पर ला सकता है शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के प्रथम कृषक लक्ष्मण-वरदीचंद चौधरी झकनावदा के द्वारा 1 क्विंटल गेहूं तोले गए। 

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला पंचायत झाबुआ के सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड,समाजसेवी ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर,ठाकुर विजयबहादुर सिंह राठौर,वरिष्ठ किसान नाथुलाल माली,जगदीश चोयल,लक्ष्मण चौधरी,दीपक(पप्पु) चौधरी,जगदीश माली,लुणा जी चौधरी बिजोरी,भँवरसिंह राजपूत,ग्राम पंचायत झकनावदा सचिव विनोद देवदा,पत्रकार संजय व्यास, हरिश राठौड,डाॅ. रमेश माली,जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ला,आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित संस्था झकनावदा प्रबंधक शैलेंद्र सिंह ,सहायक प्रबंधक हरिराम पडियार, लेखापाल आयदान चोयल,सुरेंद्र सिंह पंवार,गोपाल चौयल,रवि राठौड़,हिमांशु कांसवा,भरत सिंह राठौर,राहुल चोयल,गंणिया मेघवाल,राधेश्याम बैरागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हरिराम पडियार ने किया आभार हिमांशु काॅसवा ने माना।

Trending