झाबुआ

गेहूं उपार्जन खरीदी केंद्र का विधिवत पूजन पाठ कर किया उद्घाटन खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए सभी व्यवस्था उपलब्ध।

Published

on

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में कई फैसले लिए गए हैं सरकार द्वारा किसानों की गेहूं की फसल खरीदने के लिए गेहूं उपार्जन केंद्र खोले गए हैं जिला महाप्रबंधक आर एस वसुनिया के आदेश अनुसार शाखा प्रबंधक संजय रोहित सिंह के मार्गदर्शन में उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी की जावेगी किसानों द्वारा सोसाइटी में पंजीयन करवा कर अपना गेहूं उपार्जन केंद्र पर तोलेंगे सारंगी मंडी प्रांगण में उपार्जन केंद्र का विधिवत पूजन पंडित मयूर जोशी द्वारा करवाई गई भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण पाल सिंह गंगाखेड़ी द्वारा तोल कांटे की पूजन की आपने किसानों को बताया उपार्जन केंद्र पर पंजीयन के मान से अपना गेहूं तुला कर समर्थन मूल्य प्राप्त करें
आदिम जाति सेवा संस्था प्रबंधक मनोहर लाल वर्मा ने संवाददाता को बताया पिछले वर्ष 540 किसानों ने पंजीयन करवाया था इस वर्ष 425 किसानों ने पंजीयन करवाया है उपार्जन केंद्र पर सारी तैयारियां कर ली गई है इस वर्ष सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति कुंतल रखा गया है हालांकि आज उपार्जन केंद्र का उद्घाटन हुआ है सोमवार से ही किसान अपना गेहूं तूलवाने के लिए पहुंचेंगे इस बार शासन द्वारा किसानों के लिए s.m.s. के इंतजार की व्यवस्था खत्म करते हुए उपज विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र एवं किसान स्वयं ई उपार्जन पोर्टल पर चयन कर सकेंगे उपार्जन केंद्र से ही slot बुकिंग की व्यवस्था रहेगी

खरीदी उपार्जन केंद्र उद्घाटन अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी , सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी , सरपंच फुंदी बाई मेडा , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत , किसान नेता परमानंद पाटीदार , जनपद सदस्य रजनीश पाटीदार , मीडिया प्रभारी सुरेश चंद परिहार , अभिषेक रावटीया , ,जयराज भट्ट , ,जिला सहकारी शाखा प्रबंधक संजय रोहित सिंह , पर्यवेक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी , संस्था प्रबंधक मनोहर लाल वर्मा , गेंदालाल पाटीदार , सहायक शेर सिंह राठौर , एमआईएस संजय लछटा , कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन पाटीदार , महेंद्र पाटीदार , कचरू लाल भगोरा संस्था के कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।

Trending