झाबुआ

श्री सत्यनारायण मंदिर पर आयुर्वेदिक शर्बत का किया जा रहा हैं वितरण ……..बड़ी संख्या में आमजन ले रहे हैं इसका लाभ

Published

on

झाबुआ – शहर के राधा कृष्ण मार्ग स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर ( स्वर्णकार समाज) पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आयुर्वेदिक शर्बत का वितरण किया जा रहा है यह एकम से अष्टमी तक चैत्र माह मैं याने 8 दिन गुड़ीपड़वा से प्रारंभ होकर अष्टमी तक आयुर्वेदिक या नीम का शर्बत का वितरण किया जाता हैं । इस आयुर्वेदिक या नीम का शर्बत को , स्वर्ण कार समाज अध्यक्ष के नंदकिशोर सोनी , पंडित प्रदीप भट्ट एवं श्रीमती सुनीता भट्ट के द्वारा घर पर तैयार किया जाता हैं । इसे बनाने के लिए सुबह 4 बजे से विधि अनुसार बनाना प्रारंभ किया जाता हैं । तब सुबह 6 बजे भगवान को नैवेद्य लगाकर वितरण के लिए रखा जाता हैं । इसे  सुबह 6 से साढ़े आठ बजे तक वितरित किया जाता हैं यह शर्बत नीम की पत्तियों के साथ , इसमें लालमिश्री , काली मिर्च, लोंग, शोप डाली जाती है तथा यह पूर्ण रूप से आर्युवेदिक होता है । आयुर्वेदिक शरबत से शुगर के मरीजों को विशेष लाभ प्राप्त होता है.। झाबुआ के गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति के साथ बड़ी संख्या में आमजनों द्वारा इस आयुर्वेदिक या नीम का शर्बत का सेवन किया जा रहा है ।

Trending