सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक निर्देष अलीराजपुर, 26 मार्च 2023 – जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सांसद श्री डामोर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ईकेव्हायसी एवं पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने मनरेगा, अमृत सरोवर निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह गठन, सीसीएल, आजीविका गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने खाद्यान्न वितरण एवं मुख्यमंत्री राषन आपके द्वार योजना की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों एवं स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा कार्यों को समय सीमा में प्रारंभ करते हुए पूर्ण करने संबंधित निर्देष दिए। सांसद श्री डामोर ने पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, एमपीआरडीसी के तहत कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिए। उन्होंने मिलेट्स पर विषेष प्रयास के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री वन धन विकास केन्द्रों के तहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने एनवीडीए के कार्यों की जानकारी लेते हुए अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सोंडवा क्षेत्र के 106 ग्रामों में नर्मदा जल पहुंचाने के सर्वे कार्य संबंधित प्रगति की जानकारी लेते हुए आवष्यक निर्देष दिए। रेलवे के तहत कार्यो की जानकारी ली। बैठक में म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, विधायक श्री मुकेश पटेल, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, डीएफओ श्री मयंक गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भयडिया, जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर अध्यक्ष श्री इंदरसिंह डावर, श्री वकीलसिंह ठकराला, श्री रितेष डावर सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।