अलीराजपुर – सांसद श्री गुमानसिंह डामोर , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्धारा दिव्यांगजनों को नि शुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया ।
अलीराजपुर – सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर अलीराजपुर में आयोजित हुआ। शिविर में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा केन्द्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के प्रति विषेष सकारात्मक भाव रखते हुए दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें विशेष उपकरण प्रदान किये जा रहे है। यह उपकरण दिव्यांगजनों के जीवन जीने में सहायक एवं मददगार सिद्ध हो रहे है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पहल पर बडी संख्या में दिव्यांगजनों को यंत्र एवं पेंशन की सहायता प्रदान की जा रही है। सांसद श्री डामोर ने उपस्थित महिलाओं से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिले में दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं उन्हें उपकरणों प्रदान करने संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भयडिया, जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर अध्यक्ष श्री इंदरसिंह डावर, श्री वकीलसिंह ठकराला सहित बडी संख्या में दिव्यांजन एवं उनके परिजन सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग सुश्री प्रियांषी भंवर ने जिले में दिव्यांगजनों को दी जाने वाले विभिन्न पेंषन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया विषेष अभियान के तहत जिले में 594 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करते हुए 127 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचैयर, बैसाखी, कृत्रिम अंग, सुनने की मषीन आदि का वितरण किया गया।