अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर के द्वारा निष्पादन

Published

on



अलीराजपुर, 26 मार्च 2023 – आबकारी नीति वर्ष 2023-24 के लिये जिला अलीराजपुर की 19 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के कुल 04 एकल समूहों में से 01 एकल समूह उदयगढ़ एएलआर एफ 4 का निष्पादन जिला समिति द्वारा दिनांक 18मार्च 2023 को वर्ष 2023-24 की अवधि के लिये नियमानुसार स्वीकार किया गया है तथा शेष 03 समूहों का ई-टेण्डर द्वारा एन.आई.सी. के पोर्टल  https://mptenders.gov.in  के माध्यम से निष्पादन हेतु तत्संबंधी प्राप्त निर्देशों के पालन में पुनः निविदा/विज्ञप्ति जारी की गई है। निष्पादन हेतु 03 समूहों एवं निष्पादन कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है जो वर्ष 2023-24 हेतु ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन कार्यक्रम एवं निष्पादन स्थल कलेक्टोरेट अलीराजपुर है। ई-टेण्डर हेतु आॅन-लाइन टेण्डर प्रपत्र डाउन लोड एवं ऑफर सबंमिट करने की तिथि एवं समय दिनांक 26 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से दिनांक 27 मार्च 2023 को सायंकाल 5 बजे तक है। ई-टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय दिनांक 27 मार्च 2023 को सायंकाल 5.05 बजे से एवं जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक रहेगा। ई टेंडर द्वारा निष्पादन किये जाने वाले मदिरा एकल समूहों का विवरण इस प्रकार हैॅ। नानपुर समूह क्रमांक एएलआर एफ वन वर्ष 2023-24 का आरक्षित मूल्य 348318271, जोबट समूह क्रमांक एएलआर एफ 2 वर्ष 2023-24 का आरक्षित मूल्य 362963356, चांदपुर समूह क्रमांक एएलआर एफ 3 वर्ष 2023-24 का आरक्षित मूल्य 276662593 है। मदिरा दुकानों/एकल समूहों का निष्पादन ई-टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से शासन द्वारा घोषित आबकारी नीति वर्ष 2023-24 एवं नियत कार्यक्रम अुनसार निष्पादन की कार्यवाही की जावेगी। विस्तृत विवरण एवं जानकारी विभाग की वेबसाइट  www.excise.mp.gov.in     तथा एन.आई.सी. के पोर्टल ीhttps://mptenders.gov.in एवं जिला आबकारी कार्यालय जिला अलीराजपुर से अवकाश के दिनों सहित प्राप्त की जा सकती है।

Trending