अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई , सख्त निर्देश लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वालो को सीधे करूंगा निलंबित ।
अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में निराकरण संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा की। पीडीएस दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए नवीन आंवटित दुकानों के समूह संचालकों का प्रषिक्षण आयोजित करने के निर्देष दिए। खाद्य विभाग के माध्यम से ईकेव्हायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगति संबंधित निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ईकेव्हायसी एवं आवेदन प्रक्रिया की जनपद वार समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने ईकेव्हायसी कार्य में कियोस्क एवं सीएससी के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्देष दिए कि जो भी सीएससी ईकेव्हायसी कार्य में कोताही अथवा कार्य नहीं कर रहे है उनकी आईडी बंद की जाए। उन्होंने सीएससी जिला समन्वयक को प्रतिदिन प्रत्येक सीएससी वार प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करते हुए जिला पंचायत अलीराजपुर कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में उपस्थित रहने के निर्देष दिए। उन्होंने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समूहों के सीसीएल की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देष दिए। बैठक में पीएमएफएमई की प्रगति की समीक्षा की गई। पशुपालन केसीसी के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माणाधीन स्कूलों एवं छात्रावास भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय सीमा में निर्माण कार्यों को पूरा करने संबंधित निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिषन के तहत पूर्ण कार्यों का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने राजस्व वसुली की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांषी भंवर सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।