झाबुआ

वाहन चेकिंग के दौरान झाबुआ पुलिस ने पकड़ी चोरी की यामाहा

Published

on

झाबुआ – कोतवाली पुलिस तथा यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा मिंडल रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी ,उसी दौरान एक नीले रंग की मोटरसाइकिल यामाहा आर 1,5 कि आई ,यामाहा मोटरसाइकिल के चालक से यामाहा मोटरसाइकिल आर 1,5 के दस्तावेज दिखाने हेतु कहा गया किंतु उसके द्वारा मौके पर दस्तावेज नहीं होना बताया ,तब मोटरसाइकिल के संबंध में चोरी की शंका उत्पन्न हुई, जिसके कारण मोटरसाइकिल को आरटीओ के पोर्टल पर सर्च करने पर यामा मोटरसाइकिल में लगी रजिस्ट्रेशन प्लेट का नंबर यामाहा आर1,5 का नहीं होना पाया गया तथा वाहन पर लगी नंबर प्लेट एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल रजिस्टर्ड होना पाया गया है, मो.सा. चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक पिता कलसिंह भूरिया उम्र 23 साल निवासी उन्नई पेटलावद का होना बताया तथा मो.सा R,1,5 यामाह पर लगी नबर प्लेट क्र M. P 09 QP 0715 को मध्यप्रदेश आरटीओ पोर्टल से सर्च करने पर वाहन R1,5 यामाह रजिस्ट्रेट न होकर, एचएफ डीलक्स हीरो कम्पनी की मोटर साईकल रजिस्ट्रेट होना पाया गया उक्त मो.सा. यश पिता किशोर सरवन निवासी 181 हरिजन कालोनी इंदौर के नाम पर रजिस्ट्रेट है । उक्त मो.सा. चोरी की शंका होने से तथा चालक के द्वारा मौके पर कागजात पेश नही करने से ,मो.सा. पर लगी नम्बर प्लेट गलत होने से ,मो.सा. चोरी की है अतः आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 0/23 धारा 41 (1) (4) ,102 जा.फौ. मे जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया तथा अभियुक्त अभिषेक पिता कलसिंह भूरिया उम्र 23 साल निवास उन्नई पेटलावद जिला झाबुआ को विधिवत रुप से गिर. किया गया है, झाबुआ पुलिस द्वारा बिना नंबर की गाड़ी ,बिना कागज की गाड़ी तथा संकाहास्पद वाहनों पर विशेष नजर रखते हुए लगातार कारवाही की जा रही हैं.। उक्त सराहनीय कार्य में स.उ.नि लालचंद परमार, स.उ.नि.कृष्ण कांत तिवारी, प्र.आर. जितेंद्र सांखला ,आर. मनोहर तथा यातायात पुलिस टीम थाना प्रभारी अनिल बामणिया ,सब इंस्पेक्टर लोकेंद्र खेड़े, स.उ.नि अजीत सिंह, प्र.आर. संजय सिंह, आरक्षक पवन, कदम, मुकेश, का विशेष योगदान रहा है

Trending