DHAR

एक अप्रैल से नई गाईड लाईन लागू होगी

Published

on


धार, 27 मार्च / जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले से अचल संपत्ति की गाईड लाईन वर्ष 2023-24 के लिए वृद्धि के प्रस्ताव भेजे गये थे। जिसे केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड, भोपाल द्वारा पास कर दिये गये है। 01 अप्रैल 2023 से बढ़ी हुई गाईड लाईन दरें लागू हो जायेगी। 472 लोकेशन पर 18 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी। गाईड लाईन में 38 नई लोकेशन जोड़ी गई है। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को सुविधा देने के लिए पंजीयन कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुले है। रजिस्ट्रयों के स्लॉट की संख्या भी बढ़ाई गई है। स्लॉट का समय भी सुबह 10:00 बजे से शाम 06:30 तक किया गया है, आवश्यकता पड़ने पर और बढ़ाया जायेगा। आम नागरिकों को पंजीयन में कोई असुविधा नहीं होगी।

Trending