झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्धारा जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये ।
झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा द्वारा जनसुनवाई में आज 46 आवेदन प्राप्त किये। जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये , आज जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया। आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुये है, जिसमें प्रमुख रूप से प्रार्थी श्री रमेश पिता खुना भाबोर निवासी कालीदेवी तहसील रामा के द्वारा ब्लॉक कॉलोनी, कालीदेवी रामा के शासकीय क्वाटर की जॉच करने जिन पर लोगो के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया एवं कुछ लोगों को अनलिंगल पट्टे दिये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी श्री मुकेश अमलियार निवासी रायपुरिया तहसील पेटलावद की और से मृत्यु सहायता राशि प्राप्त करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी श्री नजरू पिता मंगलिया भूरिया जाति भील निवासी रामा के द्वारा ग्राम पंचायत सदावा में एक पानी का नवीन टेण्डरपंप दिये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री प्रताप वरसिंह डांगी निवासी माछलिया तहसील रामा के द्वारा कपिल धारा कुप योजना के तहत कुप राशि 2,03,000/- रूपये स्वीकृत किया गया था। जिसकी राशि 1,30,000/- प्राप्त हुई शेष राशि 73,000/- प्राप्त करने हेतु आवदेन प्रस्तुत किया। प्रार्थी श्री बापु पिता कालु वसुनिया एवं कालु पिता भल्ला वसुनिया के द्वारा ग्राम पंचायत भुरीमाटी के पदाधिकारी व्दारा प्रधानमंत्री आवास बनाने का बोलकर राशि नही डालने के संबंध में, प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया गया। प्रार्थी श्री लालू पिता सोमला निवासी सातरूण्डी करडावद के द्वारा मृत्यु सहायता राशि प्राप्त करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी कालिया पिता लालचन्द भूरिया निवासी झारडाख्र तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के द्वारा किसान सम्मान निधी के पैसे वापस चालू करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया , इस दौरान संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे ।