झाबुआ

झाबुआ – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज समाधान ऑनलाईन वीडियों कांन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया , इस बैठक में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकरी उपस्थित हुए ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करे- मुख्यमंत्री श्री चौहान ।

फोटो ।

झाबुआ – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सांय 04ः00 बजे समाधान ऑनलाईन वीडियों कांन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य नागरिका आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अन्तर्गत खाद्यान्न की मात्रा संबंधित (पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्राप्त न होने के संबंध में), ऊर्जा विभाग अन्तर्गत बिल में गडबडी संबंधित समस्त प्रकार की शिकायते, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग अन्तर्गत नल जल योजना संबंधित, समस्त लंबित शिकायते, गृह विभाग अन्तर्गत प्रथम सूचना रिर्पोट न लिखना/एफआईआर विलम्ब से लिखना/एफआईआर सही धाराओं में न लिखना, राजस्व विभाग अन्तर्गत नामान्तरण संबंधित समस्त मामले एवं बटवारा संबंधित मामले, नगरीय विकास एवं आवास विभाग अन्तर्गत नगरपालिका/नगर परिषद्/अन्य नगर निकाय में अवैध कॉलोनी/अवैध कब्जे/अवैध भवन/भवन निर्माण/नक्शे को अनाधिकृत तरीके से वैध किये जाने संबंधित लंबित शिकायते, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने/ कार्य की गुणवत्ता ठीक न होने के संबंध में लंबित शिकायते एवं समस्त विभाग एवं जिले अन्तर्गत 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायते के संबंध में चर्चा की गई। सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों की समीक्षा कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस समाधान ऑनलाईन वीसी में जिले से कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, एसपी श्री अगम जैन एवं संबधित अधिकारिगण उपस्थित थे ।

क्रमांक 141/501

Trending