अलीराजपुर – जिला बाल संरक्षण समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, श्री बी.एल.अटोदे, प्रभारी एस.पी. श्री बालुसिंह सस्तिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री प्रकाश ढोके जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एम.एम.जाटव, सहा. जिला. परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र, सामाजिक न्याय विभाग, श्री भुरसिंह चैहान श्रम विभाग, श्री सुरेश वास्कले ममता यूनिसेफ जिला समन्वयक, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री अखिलेश शर्मा, श्रीमती मनीषा डावर चाईल्ड लाईन, श्री अल्ताफ जन साहस एवं आईसीपीएस के समस्त स्टाॅफ सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बालुसिंह सस्तिया ने ‘‘मिषन वात्सल्य’’ समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आर्षीवाद योजना, फाॅस्टर केयर, स्पोंन्सरषिप योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, पी.एम. केयर योजना अंतर्गत में पात्र हितहिग्राहियों की गतिविधियों प्रगति की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना, फाॅस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, पी.एम. केयर योजना की समीक्षा की गई। श्रम विभाग अधिकारी श्री भुरसिंह चैहान ने बाल मुद्दों पर ईंट के भट्ठे, होटल, ढाबे, चूना भट्ठियों पर बाल श्रम बच्चों का निरीक्षण कर बच्चों को पुनर्वास करने संबंधित जानकारी दी गई। जिला समन्वयक, ममता यूनिसेफ श्री सुरेष वास्कले द्वारा समेकित बाल परियोजना किशोर सशक्तिकरण की स्थिति पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई ।