अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनरतले नव वर्ष एवं नव रात्रि के पावन अवसर पर महाराणा प्रताप माध्यमिक विद्यालय , भाटिया बयड़ी में काव्य पाठ एवं विचार गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार गणेश प्रसाद उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य , वरिष्ठ साहित्यकार पी. डी. रायपुरिया के विशेष आतिथ्य एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान ” तरंग” की अध्यक्षता , विशेष प्रवक्ता विनोद कुमार गुप्ता के आथित्य में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । सर्व प्रथम मां सरस्वती की वंदना भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने प्रस्तुत करते हुए साहित्य परिषद का प्रमुख उद्देश्य एवं गतिविधियों की जानकारी पटल पर रखी। पी. डी. रायपुरिया ने भक्ति रस गीतों के साथ ही बच्चों की रचनाऐं भी सुनाई और जमकर तालियां बटोरी। विनोद कुमार गुप्ता ने मेहनत, सत्य,ईमानदारी पर प्रेरणादाई उद्बोधन के साथ ही उन्होंने गायत्री मंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को सामुहिक रुप से गायत्री मंत्र दोहराया । भेरुसिंह चौहान “तरंग” ने नव वर्ष पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नव वर्ष पर रचित काव्य रचना ” घर – आंगन में दीप जले है , परचम भी लहराया है – खुशियों की सौगात मिली है, नया साल ये आया है ” नवरात्रि पर्व को लेकर उन्होंने अपना स्वरचित गीत ” गली,मोहल्ले, चौराहों पर माता का दरबार लगा – तेरे भक्तों के हैं तातां ,चारोंओर जयकार लगा” सुनाकर सबका मन मोह लिया और जमकर तालियां बटोरी। गणेश प्रसाद उपाध्याय ने नवरात्रि पर्व पर अपना सटीक उद्बोधन देते हुए ,उसके महत्त्व पर प्रकाश डाला। साथ ही वीर रस की रचनाएं सुनाते हुए बच्चों कि भी बहुत ही सुन्दर कविताएं सुनाकर वाह वाही लूटी । प्रियंका बघेल,सोनल बर्मा , ज्योति माली ने भी कविताएं सुनाई। संस्था प्रधान विक्रमसिंह कुशवाह ने भी अपना प्रेरणादाई उद्बोधन दिया । कार्यक्रम का सफ़ल संचालन भेरूसिंह चौहान एवं आभार व्यक्त किया विक्रमसिंह कुशवाह ने। इस अवसर पर संस्था का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे ।