अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों का किया जा रहा आयोजन बडी संख्या में महिलाएं हो रही उपस्थित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चला रहा बेहतर क्रियान्वयन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

षिविर में बडी संख्या में पात्रताधारी महिलाओं के ईकेव्हायसी एवं आवेदन की प्रक्रिया की जा रही ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्रताधारियों के ईकेव्हायसी एवं आवेदन प्रक्रिया नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारीगण, विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को उक्त कार्य संबंधित आवश्यक दायित्व सौंपे है। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारीगण ने नियमित माॅनिटरिंग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पात्रताधारी महिलाओं के ईकेव्हायसी एवं आवेदन प्रक्रिया सुनिष्चित कराए जाने के निर्देष दिए है। उन्होंने जिले की समस्त पात्रताधारी महिलाओं से आह्वान किया है कि वे षिविर में उपस्थित होकर ईकेव्हायसी एवं आवेदन प्रक्रिया करें। जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित षिविरों में बडी संख्या में पात्रताधारी महिलाएं आवेदन के लिए पहुंच रही है। अधिकारीगण एवं मैदानी अमला पात्रताधारी महिलाओं को योजना की जानकारी देकर ईकेव्हायसी एवं आवेदन प्रक्रिया में सहयोग कर रहे है। जिले में प्रतिदिन बडी संख्या में महिलाओं के ईकेव्हायसी एवं आवेदन की प्रक्रिया हो रही है ।

Trending