थांदला- (वत्सल आचार्य)25 वर्षों से नगर के श्री बड़े रामजी मंदिर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्रि के 9 दिन रामनवमी तक युवा रामायण मंडल के तत्वावधान में श्री राम नाम धुन संगीत मय प्रभातफेरी का आयोजन सतत किया जा रहा है l 25 वे वर्ष की प्रभात फेरी का समापन रामनवमी के दिन प्रातः संपन्न हुआ l इस अवसर पर अपने विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों जिसमें रामायण मेले का आयोजन सतत 11 वर्षों तक करना ,समीपस्थ ग्राम शिवगढ़ पर प्राचीन शिव मंदिर पर मेला आयोजन प्रारंभ हेतु अपनी भूमिका अदा करना , विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक आयोजन में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले अखिल भारतीय रामायण मेला आयोजन समिति के संयोजक नारायण भट्ट का सम्मान हनुमान अष्ट मंदिर बावड़ी के महंत नारायण दास जी महाराज की विशेष उपस्थिति में शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया l इस अवसर पर हनुमान अष्ट मंदिर न्यास के अध्यक्ष अशोक अरोरा, तेजाजी मंदिर न्यास के लक्ष्मण राठौड़, कृष्ण चंद्र सोनी बबला दादा ,भक्त मलूक दास रामायण मंडल के श्री किशोर आचार्य, ओमप्रकाश बैरागी, ओम प्रकाश शर्मा,नीरज भट्ट , कमलेश जैन, गोपाल नागर, गुरु द्वारा भजन आश्रम न्यासी तुषार भट्ट एडवोकेट, भाजपा नेता विश्वास सोनी,श्री गणेश मंदिर न्यासी गगनेश् उपाध्याय् , पत्रकार अक्षय भट्ट,रितेश गुप्ता,वत्सल आचार्य,जीतेन्द्र धामान, श्रीमंत अरोड़ा सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक माताएं बहने उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजेश वैध ने किया तथा आभार धवल अरोरा ने ज्ञापित किया।