झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर के नल कूप खनन पर प्रतिबंध आदेशों का नही हो रहा पालन , बिना अनुमति हो रहे रातों रात बोर , एवं नल कनेक्शन , अनुमित के लिए आम जन परेशान लगाने पड़ रहे ऑफिसों के चक्कर ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

आदेश ।

झाबुआ – कलेक्टर द्धारा गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए , नल कूप खनन एवं नवीन नल कनेक्शन पर प्रतिबंध लगाया गया था , पर उन आदेशो का नही करवा पा रहे पालन , पूरे जिले में बिना अनुमति के कई बोर हुए एवं कई अवैध नल कनेक्शन भी पर कलेक्टर ओर उनका प्रशासन आदेशो का पालन करवाने में असफल नजर आ रहा है , दूसरी ओर आदेश में अनुमित लेकर बोर एवं नवीन नल कनेक्शन लेने की बात कही गई पर आम – जन को लीगल अनुमति देने में प्रशासन इसकी टोपी उसके सर करने में लगा है , जब नगर पालिका या नगर परिषद में आम – जन अनुमति लेने जा रहे है तो उन्हें परिषद द्धारा एसडीएम कार्यलय का पता बताकर उन्हें यह कहा जा रहा है कि , आदेश के अनुसार अनुमति एसडीएम द्धारा दी जाएगी , ओर एसडीएम साहब कह रहे कि अनुमति नगर पालिका या परिषद द्धारा दी जाएगी , मतलब कुल मिला कर आम – जन को परेशान कर कुशासन को प्रदर्शित करने का कार्य प्रगति पर है ।

Trending