झाबुआ

धूम धाम से मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव========================रथ मे सावर होकर निकली भगवान राम की शोभायात्रा

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) चैत्र नवरात्रि के समापन व भगवान श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामायण मण्डल व युवा रामायण मण्डल द्वारा श्री बडे रामजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राम जन्मोत्सव व शोभायात्रा को लेकर नगर मे अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था ,शोभायात्रा मे सम्मिलित होन के लिये बुधवार रात्रि मे भव्य वाहन रेली के माध्यम से लोगो से निवेदन किया गया। भगवान राम की शोभायात्रा श्री बडे रामजी मंदिर से प्रारभ होकर गांधी चैक कुम्हार मोहल्ला पीपली चैराहा आजाद चैक मठवाला कुआ गवली मोहल्ला होती हुई पुनः रामजी मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा मार्ग मे अरोरा परिवार , चमन चैराहा ग्रुप, अम्बिका नवयुवक मण्डल द्वारा स्वागत किया गया। शोभायात्रा मे महिला वर्ग ने गरबा रास किया वही युवावर्ग श्रीराम का उदघोष कर चल रहे थे। रथ मे सवार सुसज्जित भगवान राम के रामजी मंदिर पहुचने पर महाआरती पुजारी रोहित दास वैरागी द्वारा कर प्रसादी वितरण किया गया। चैत्र नवरात्रि मे प्रतिदिन निकलने वाली प्रातकालीन संगीतमय प्रभात फेरी के समापन पर युवा रामायण मण्डल ने सभी सहयोगियो का आभार व्यक्त किया। शोभायात्रा मे रामायण मंडल के वरिष्ठ पं किशोर आचार्य,कृष्ण चंद्र सोनी,जगमोहन सिंग राठौड़,हनुमान मंदिर न्यास अध्यक्ष अशोक अरोरा ,ओम बैरागी ओमप्रकाश् शर्मा,कमलेश नागर,नीरज भट्ट, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर,नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठोड,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक नागर, पार्षद जगदीश् प्रजापत् ,राजूधानक,सचिन सोलंकी,जीतेन्द्र राठौड़,भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, भूमिका आशीष सोनी, अक्षय भटट,लक्ष्मण राठौड,वत्सलआचार्य, गोपाल नागर, कमलेश् कुवाड आदि उपस्थित थे। महाप्रसादी के लाभार्थी भाजपा नेता विश्वास सोनी परिवार रहा।

Trending