झाबुआ

सुखदेव विहार गणेश मंडल झाबुआ की गणेश स्थापना को लेकर बैठक हुई……..

Published

on

झाबुआ – सुखदेव विहार गणेश मंडल झाबुआ की गणेश स्थापना को लेकर बैठक 25 अगस्त रविवार को समिति कार्यालय पर हुई | जिसमे आगामी 2 सितंबर 2019 दिन रविवार को गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा तथा 10 दिनों तक होने वाले आयोजनों को लेकर चर्चा की गई , जिसमें तय किया गया कि प्रथम दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं सत्यनारायण भगवान की कथा, तथा आगामी दिनों में समिति द्वारा कल्याणपुरा की भजनमण्डली द्वारा सुंदरकांड, राणापुर भजन मंडली द्वारा भजन, बच्चों के लिए चेयर रेस, मटकी फोड़, फैंसी ड्रेस, गरबा, डांस, अंताक्षरी, आदि कार्यक्रमों का आयोजन करने पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताईऔर अंनत चतुर्दशी के एक दिन पूर्व संध्या पर समिति द्वारा महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा |इस महाआरती में समिति के सभी सदस्य अपने अपने घर से आरती की थाली सजाकर लाएंगे और सामूहिक रूप से महाआरती करेंगे !
इस बैठक में विष्णु शर्मा जी,अजय जी रामावत, प्रमोद बैरागी जी,श्रीवास्तव जी, तिवारी जी,डॉ सुनील बॉस, राजेन्द्र राठौड़ जी, राजेन्द्र नायक जी,मोहन शर्मा जी, प्रदीप रामावत जी, शैलेन्द्र राठोर जी,राहुल, राठौर, मेहुल नायक आदि सदस्य उपस्थित थे
उक्त जानकारी समिति के समिति के संयोजक दिलीप कुशवाह ने दी |

Click to comment

Trending