पुलिस समझाती रही और दो पक्षों के बीच जमकर चलने लगे लातघूसे
रतलाम. पंचायत चुनाव हुए अभी एक साल नहीं हुआ है लेकिन इसमें हुई रंजिश अभी भी चल रही है। इसी रंजिश के चलते रामनवमी पर निकले जुलूस में रंजिशकर्ताओं ने फायदा उठाते हुए दोबारा विवाद किया। पुलिस को सूचना मिली तो गांव पहुंची। समझाने के दौर चल रहा था कि इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच दे दनादन शुरू हो गया। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। नामली टीआई प्रीति कटारे के अनुसार दोनों पक्षों की रिपोर्ट लिखी जा रही है। सेमलिया में हुआ विवाद
नामली पुलिस थाने के गांव सेमलिया में यह विवाद रामनवमी की रात को हुआ। जुलूस के बाद दोनों विवादित पक्ष आमने-सामने हो गए। पुलिस गांव में तैनात थी सो दोनों पक्षों को समझाने लगे। काफी संख्या में दोनों पक्षों के समर्थक एकत्रित होने से समझाना मुश्किल हो गया। दो-तीन पुलिसकर्मी इतने लोगों को कैसे समझाते। यही वजह है कि एक को समझाते तो दूसरे बिफर पड़ते और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूसे चल गए। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। देर रात दोनों की तरफ से केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।( पत्रिका से साभार)