रामनवमी के जुलूस में भिड़े युवा:नामली थाना क्षेत्र के सिमलिया में पंचायत चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में विवाद, थाने पहुंचा मामला
रतलाम~रतलाम के सेमलिया गांव में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो पक्ष चुनावी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए। नामली थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव में रामनवमी का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गांव के सरपंच मोनू चौहान और युवाओं के एक अन्य गुट के बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लात और घूंसे चले। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विवाद करने वाले दोनों पक्षों को नामली पुलिस थाने लाया गया। जहां देर रात दोनों पक्षों के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
दरअसल पूरा विवाद पंचायत चुनाव के दौरान हुई आपसी रंजिश का है। गुरुवार को रामनवमी के जुलूस में दोनों पक्षों से जुड़े युवक शामिल हुए थे। जिनका आपस में विवाद हो गया। बाद में सरपंच मोनू चौहान के समर्थकों और अन्य पक्ष के बीच विवाद हो गया और पुलिस के सामने ही जमकर लाखों से चल गए। मामले की सूचना मिलते ही नामली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और विवाद शांत कराया। जिसके बाद विवाद करने वाले दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया है।( दैनिक भास्कर से साभार)