RATLAM

शोभायात्रा:शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई, श्रद्धालुओं ने भजनों पर किया नृत्य

Published

on

शोभायात्रा:शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई, श्रद्धालुओं ने भजनों पर किया नृत्य

रतलाम~~धानमंडी स्थित श्री चारभुजा नाथ राठौड़ तेली समाज के मंदिर पर शिखर ध्वजा चढ़ाने के पूर्व ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई। शहर सराय निवासी समाज के वरिष्ठ मांगीलाल बसंतीलाल राठौड़ के निवास से शोभायात्रा निकाली गई। भगवान को चांदी की पोशाक धारण कराई गई।सुबह 10 बजे शुरू हुई शोभायात्रा शहर सराय, धानमंडी, नाहरपुरा, डालूमोदी, गणेश देवरी होती हुई श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया। श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचकर चांदी की पोशाक में सजे भगवान के सभी ने दर्शन किए। वरिष्ठ समाजजन, अतिथियों की मौजूदगी में मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।आरती के बाद प्रसादी बांटी गई। इस दौरान राठौड़ समाज अध्यक्ष व श्री चारभुजा नाथ मंदिर व्यवस्था समिति प्रमुख कैलाश जमादार, राजेंद्र राठौड़, रणछोड़लाल चौहान, प्रदीप, संजय सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।( दैनिक भास्कर से साभार)

Trending