अलीराजपुर

अलीराजपुर – हिन्दू युवा जनजाति संगठन व श्रीराम समिति चांदपुर ने ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो 1
फोटो 2
फोटो 3

आलीराजपुर – शुक्रवार हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर व श्रीराम नवमी समिति चांदपुर के नेतृत्व में चांदपुर में विशाल वाहन रैली व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें चांदपुर नगर व आसपास के गांव गांव से पधारे समस्त धर्म प्रेमी और वाहन रैली स्कूल परिसर से निकालकर चांदपुर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री राम मन्दिर पर पहुंची । वाहन रैली का चांदपुर नगर के प्रमुख मार्ग में जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया है। वाहन रैली संगठन के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, वन्दे मातरम् ,भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा । पूरा चांदपुर नगर । वाहन रैली की सम्पत्ती के दौरान हिन्दू युवा जनजाति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जी चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आलीराजपुर जिले में धर्मांतरण को रोकने के लिए प्रत्येक गांव गांव से पूरे जनजाति समाज के युवाओं आगे आना होगा। धर्मांतरण रोकने को लेकर में गांव गांव में जागरूकता लेना होगी। और हम सभी ग्रामीण वासियों को जागरूक बनना होगा । प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा रामनवमी पर शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है । उसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान समस्त देशवासियों को राम नवमी की बधाई देकर अपनी बात को सम्पत्ति करी ।
हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर जिला अध्यक्ष रोशन पचाया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले पूरे देशवासियों को रामनवमी जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। और आलीराजपुर झाबुआ, धार बड़वानी जिले में धर्मांतरण को रोकने का पुरजोर कोशिश कर रहा है , प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ दीपेंद्र जमरा, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल जी डोडवे, प्रदेश महामंत्री प्रदीप जी तोमर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जी मंडलोई प्रदेश मंत्री कालू सिंह रावत जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, सह संगठन मंत्री मुकाम पटेल, उपाध्यक्ष समरथ पचाया, कोषाध्यक्ष मुकेश जी चौहान, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर कट्ठीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर, उपाध्यक्ष गणेश पटेल ,ब्लॉक महामंत्री गजेंद्र डावर,नानपुर मंडल अध्यक्ष मुकाम मौय,चादपुर मंडल अध्यक्ष हरीश भिंडे, उपाध्यक्ष सरदार डुडवे सर्वे सिंह डोडवे, सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डोडवे, नगर व गांव के वरिष्ठ जन जगु पचाया,पंकज पचाया, रितेश पचाया, विष्णु राठौड़, विक्रम चौहान, बंटू जयसवाल, मोंटी जयसवाल ,कान्हा जायसवाल ,गब्बू वरिया, अल्पेश वरिया, हर्ष राठौर, हर्ष वरिया, महेश वरिया, गबरु राठौड़, दीपक वरिया, कैलाश चौहान, जग्गू डुडवे, भगत डुडवे ,सावला भाई सभी युवा साथी परम राम भक्त शामिल हुए। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजू डावर ने दी ।

Trending