झाबुआ

श्री राम सेवा समिति ने भेरूलाल पोरवाल ( स्व.)के परिजन को उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया

Published

on

झाबुआ – श्री राम सेवा समिति द्वारा नेहरू मार्ग स्थित राम मंदिर पर 30 मार्च को रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दिन अलसुबह से ही सुंदरकांड पश्चात दोपहर मे महाआरती व महा प्रसादी का वितरण किया गया । शाम को राम सेवा समिति द्वारा राजवाड़ा चौक पर भव्य आतिशबाजी की गई । इसके पश्चात शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया । सर्वप्रथम रात्रि करीब 8:00 बजे श्री राम सेवा समिति के सदस्य ताराचंद गादीया , कृष्णालाल शाह , गणेश आचार्य , प्रदीप जैन व राजेंद्र यादव ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर , दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । सर्वप्रथम भजन संध्या में पधारे सभी अतिथिगण का स्वागत फूल मालाओं से किया गया । इसके बाद भजन संध्या प्रारंभ की गई ।

30 मार्च रामनवमी पर्व पर भजन संध्या का क्रम जारी रखने के दौरान ही झाबुआ यूथ द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा का स्वागत श्री राम सेवा समिति के सदस्यों ने किया । इसके पश्चात राम सेवा समिति के सदस्यों ने प्रभु सेवा कार्य को सर्वोपरि मानने वाले, विनम्रता से शिरोधार्य कर श्री राम सेवा समिति के हर कार्य को प्रभु की सेवा कार्य मानने वाले , धर्म रक्षक ,कार्य प्रबंधक ब्रह्मालीन , श्री राम के उत्सव कार्य को निज कार्य से श्रेष्ठ मानने की परंपरा को आत्मसात करने वाले ,.सहयोग की भावना से ओतप्रोत , निस्वार्थ सेवक भेरूलाल भागीरथ पोरवाल को उनके सेवा कार्यों के लिए अभिनंदन पत्र भेंट किया गया । यह अभिनंदन पत्र राम सेवा समिति के सदस्यों ने स्वर्गीय भेरूलाल पोरवाल के परिजनों को प्रदान किया और 2 मिनट का मौन रखकर उनको याद किया । समिति के सदस्य ताराचंद गादीया ने बताया कि भेरूलाल पोरवाल जैसे निस्वार्थ भाव से प्रभु सेवा करने वाले परम भक्त बहुत कम होते हैं । जो अपने निज कार्यों को छोड़कर प्रभु कार्य को प्राथमिकता देते हैं । श्री राम सेवा समिति उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करती है । इसके पश्चात पुन: भजन संध्या का दौर रात्रि कालीन में निरंतर चलता रहा ।

Trending