झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने रामा क्षैत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया , लाडली बहना योजना के तहत इकेवाईसी प्रक्रिया का जयजा एवं छात्रावास का निरीक्षण करते हुए अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि व्यवस्था नही सुधरी तो सीधे करूंगी निलंबित ।
झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा दिनांक 31 मार्च को आकस्मिक रूप से रामा जनपद क्षैत्र के जनजातीय सीनीयर बालक छात्रावास कालीदेवी एवं कन्या आश्रम कोकावद का निरीक्षण किया एवं यहां पर पेयजल, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि का सुक्ष्म निरीक्षण किया एवं उपस्थित छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिये की शुद्ध पेयजल छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें । श्रीमती सिंह के द्वारा व्यवस्था के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की एवं तत्काल सुधार के लिए बी.ई.ओ. श्री के.एल.परमार को निर्देश दिये , श्रीमती सिंह के द्वारा उपार्जन केन्द्र कालीदेवी का आकस्मिक निरीक्षण किया। रामा ग्राम पंचायत रामा में लाडली बहना योजना के अंतर्गत लगाये गये कैम्प का निरीक्षण किया यहां पर प्रगति अत्यंत खराब होने पर ग्राम पंचायत रामा में सचिव श्री शैलष शर्मा को नोटिस देने के निर्देश दिये, आगामी तीन दिवस में शत-प्रतिशत ई-केवाहसी किया जाये अन्यथा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत कोकावद में लाडली बहना योजना के लिए ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा के द्वारा की जा रही कार्यवाही के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम पंचायत कोकावद में धारणाधिकार के अंतर्गत दिये गये पटट्े के लिए हितग्राही श्री सुमेर पिता समरसिंह से चर्चा की। ग्राम पंचायत बोचका, नवापाडा, आम्बा (पिथनपुर), रोटाला, पारा, झुमका में ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन की प्रगति का जायजा लिया। यहां सभी जगह कार्य की धीमी प्रगति से अप्रसन्नता व्यक्त की एवं निर्देश दिये की मिशन मोड में कार्य किया जाये एवं शत-प्रतिशत कार्य करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाये , लाडली बहना योजना के अंतर्गत ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन के कार्य में लापरवाही करने पर श्रीमती सिंह ने श्रीमती सरला,मिनी आगंनवाडी कार्यकर्ता बखतपुरा, श्रीमती लीला चैहान मिनी आगंनवाडी कार्यकर्ता, राणापुर रोड पारा, श्रीमती रमीला कोसरा मिनी आगंनवाडी कार्यकर्ता, राठौर फलिया लखपुरा, श्रीमती कविता चैहान आगंनवाडी कार्यकर्ता, सदर बजार पारा, श्रीमती लीला सेतन आगंनवाडी कार्यकर्ता, नयापुरा, श्रीमती राखी कोसरा आगंनवाडी कार्यकर्ता, हिहोर फलिया लखपुरा, श्रीमती काली बाई आगंनवाडी कार्यकर्ता, डामोर फलिया लखपुरा, कुमारी अश्विनी पवांर आगंनवाडी कार्यकर्ता, बोरी रोड पारा, श्रीमती मनीषा चैहान आगंनवाडी कार्यकर्ता, बखतपुरा होली फलिया, श्रीमती रिजु बामनिया आगंनवाडी कार्यकर्ता, बखतपुरा, को सूचना पत्र जारी किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सचिव जो कर रहे है उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत सचिव पारा के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये , इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनिल कुमार झा, तहसीलदार रामा सुनिल डावर, सी.ई.ओ जनपद पंचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत, बी.ई.ओ श्री के.एल. परमार, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।