धार 31 मार्च 2023/ कोई भी जागरूक नागरिक जो स्वयंसेवक के रूप में ई-केव्हायसी करने में हितग्राहियों की सहायता करना चाहता है वो अपने स्मार्ट फोन से ई-केव्हायसी कर सकता है। ऐसे स्वयंसेवको को सम्मानित करने हेतु जिला धार में ई-केव्हायसी मित्र सम्मान स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सहभागी होने पंजीयन हेतु दिनांक एक अप्रैल से 11 अप्रैल 2023 है पंजीयन करने के लिए लिंक (https://forms.gle/avGLONISZDDKL Pad7) है।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार 100 रुपए, तृतीय पुरस्कार 2 हजार 100 रुपए (03 पुरस्कार), चतुर्थ पुरस्कार 1 हजार 100 रुपए (10 पुरस्कार) तथा पंचम पुरस्कार राशि रूपये पांच सौ रूपए(20 पुरस्कार) है। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय प्रतियोगिता अवधि समापन पश्चात स्वतंत्र एजेंसी से सत्यापन करवाया जाकर स्वतंत्र निर्णायक मण्डल द्वारा लिया जायेगा। उक्त अवधि में सबसे ज्यादा ई-केव्हायसी करने वाले प्रतिभागियों को उपरोक्त राशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रतिस्पर्धा में शासकीय कर्मचारी, एमपीआनलाईन आईडी धारक, सीएससी संचालक एवं लोक सेवा संचालक भाग नहीं ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की गयी है। योजनांतर्गत पात्र हितग्राही महिला को प्रतिमाह राशि रुपये एक हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा।योजना के लाभ हेतु पात्र हितग्राही के लिए सर्वप्रथम समग्र ई- केव्हायसी करवाना आवश्यक है। ई-केव्हायसी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है इस हेतु जिले में सभी शहरी वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हितग्राही एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर तथा लोक सेवा केन्द्र पर पहुंच कर भी बिना किसी भुगतान के ई-केव्हायसी करवा सकती है।