झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने थांदला क्षैत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया , अधिकरियों को सख्त निर्देश योजना के क्रियान्वयन कार्य मे लापरवाही या कोताही बरती गई तो होगी कार्यवाही ।
झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा आज जनपद पंचायत थांदला क्षैत्र में आकस्मिक रूप भ्रमण कर लाडली बहना योजना के अंतर्गत ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लेने ग्राम पंचायत जुलवानीया, परवलिया एवं थांदला नगर का निरीक्षण किया। यहां पर उपस्थित महिलाओं से रूबरू चर्चा की एवं व्यवस्था के बारे आवश्यक जानकारी प्राप्त की , श्रीमती सिंह ने ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए नेट कनेक्शन एवं अन्य लेपटाॅप, कम्प्यूटर की व्यवस्था का सुक्ष्म निरीक्षण किया। श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये की लाडली बहना योजना में ई-केवाहसी एवं रजिस्ट्रेशन का कार्य मिशन मोड में करें। क्षैत्र की पात्र बहनों को शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो ऐसे प्रयास हम सभी को करना है , इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरूण जैन, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत सुश्री राधा डावर, तहसीलदार थांदला श्री अनिल बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।