झाबुआ —- आज 1 अप्रैल को विद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेशोत्सव मनाया गया। विद्यालय परिसर को पुष्पमाला से सजाया गया।
सभी बच्चे विद्यालय आकर बहुत खुश दिखाई दे रहे थे। शिक्षकों द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शिक्षिकाओं ने हैंडपपेट से छात्रों का अभिवादन किया।डॉ दवे द्वारा बच्चो का स्वागत मुह मीठा करवा कर किया गया।
उसके पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें गुरु मंत्र, गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना, सुविचार, राष्ट्र गान गाया गया। उसके बाद छात्रों द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में सस्वर कविता और पहाड़े की प्रस्तुति दी गई।
शिक्षिका योगिता श्रीवास ने छात्रों को शिक्षाप्रद कहानी सुनाई। शिक्षक रामलाल कुर्मी ने छात्रों को विद्यालय के नियमों से अवगत कराया। बच्चे अपने नये और पुराने मित्रों से मिलकर बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक डॉ लोकेश दवे, डायरेक्टर डाॅ चारुलता दवे, प्राचार्य डॉ रितेश लिमये और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।