झाबुआ

“सीएम राइज स्कूल के 183 छात्रों को वितरित की गई साइकिल”

Published

on

थांदला -(वत्सल आचार्य) मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार गांव और शहरों में स्कूल घर से काफी दूर होते हैं, ऐसे में छात्रों के अभिभावक स्कूल छुड़वाकर घर बैठा देते हैं और वे आगे की शिक्षा तक ग्रहण नहीं कर पाते थे, इस सोच के चलते सरकार ने छात्रों को साइकिल देने की योजना बनाई, जिससे छात्र घर से स्कूल तक साइकिल की सवारी कर स्कूल तक पहुंचें और स्कूल जाने से न छूटे, इसी तारतम्य में आज मध्यप्रदेश शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत सीएम राइज स्कूल में कक्षा नवीं के 156 छात्र तथा कक्षा छठवीं के 27 छात्र (कुल को 183 छात्रों) को निशुल्क साइकिलों का वितरण संस्था की प्राचार्य सरिता ओझा के नेतृत्व में किया गया,
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथिगणों में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा लक्ष्मी पणदा, उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ (जागीरदार) व भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ गोलू उपाध्याय, जिला योजना समिति सदस्य भूमिका सोनी, जिला शिकायत बोर्ड सदस्य माया सोलंकी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू धानक व पार्षदगण धापूबाई वसुनिया, कन्नू मोरिया, जगदीश पटेल, मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ तथा आशीष सोनी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा समस्त अतिथिगणों का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात साइकिल वितरण प्रभारी व बीएलओ हेमेंद्र उपाध्याय को उत्कृष्ट कार्य करने पर राजू धानक ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया, मंडल अध्यक्ष समर्थ गोलू उपाध्याय व पार्षद राजू धानक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पढ़-लिख कर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया,
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक युवा समन्वयक नितिन डामर ने किया, इस अवसर पर साइकिल वितरण प्रभारी हेमेंद्र उपाध्याय व माध्यमिक विद्यालय प्रभारी विजय पोरवाल, सीएम राइज नोडल अधिकारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, रामसिंह सिंगोड़, प्रभु कटारा, ज्योति राठौर, साधना त्रिपाठी, तृप्ति व्यास, प्रशांत व्यास, मनीष भाबर, राकेश कटारा, मंगलेश फरकिया, सुनील राठौड़, मोहित आचार्य व भृत्य लक्ष्मण नायक उपस्थित थे l

Trending