झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने स्वयं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमली फलिया मैं आवेदक माताओं बहनों के ईकेवाईसी के फॉर्म भरे सफल क्रियान्वयन के साथ 2 लाख 20 हजार बहनों की इकेवाईसी एवं 50 हजार बहनों के हुए रजिस्ट्रेशन ।
झाबुआ – मेहनत कस कलेक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चूंकि श्रीमती रजनी सिंह जब से जिले में कलेक्टर के रूप में आई तब से आज तक वह बेहतरीन फील्ड वर्क एवं जनता से सीधे जुड़ती नजर आई , देखने मे तो यह भी आया कि रविवार जब सभी कर्मचारियों अधिकरियों का शासकीय अवकाश होता है तब भी वह फील्ड पर ओर अपने काम पर निकल पड़ती है , कर्मयोगी कलेक्टर के रूप में प्रदेश से लेकर जिले में अपनी एक ईमानदार – मेहनती – कर्मयोगी छवि स्थापित करने में सफल श्रीमती रजनी सिंह द्धारा जब से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना लॉन्च की तब से अभी तक रोजाना गांव गांव – शहर शहर स्वयं पहुँच कर अधिकरियों एवं कर्मचारियों में समन्वय बनाकर योजना को सफल क्रियान्वयन की ओर एवं आम – जन तक पहुचाने में सफल नजर आई , तभी तो 2 लाख 20 हजार से ज्यादा इ – केवाईसी एवं 50 हजार माताओं बहनों का सफल रजिस्ट्रेशन करवाने में जिला सफल रहा ।
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह से जब हमने योजना के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि योजना का सफल क्रियान्वयन जारी है , अधिकरियों – कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बहनों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए हम प्रतिबद्ध है जल्द ही हम योजना को पूर्ण रूप से सफल करेंगे ।