RATLAM

रतलाम ने दौड़ कर दिया अहिंसा, एकता और शांति का संदेश, उत्साह के साथ अहिंसा रन संपन्न….

Published

on

रतलाम ने दौड़ कर दिया अहिंसा, एकता और शांति का संदेश, उत्साह के साथ अहिंसा रन संपन्न….

 

  • बच्चे, युवाबुजुर्ग और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
  • रतलाम में करीब 1000 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
  • 3, 5 और 10 किलोमीटर की थी मैराथन दौड़
  • 23 देशों में एक साथ एक दिन एक समय पर सम्पन्न हुई अहिंसा रन
  • रतलाम के साथ भारत की 68 अलग अलग जगह पर भी आयोजित हुई अहिंसा रन
  • देशभर से 1 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया अहिंसा रन में हिस्सा

रतलाम में अहिंसा रन (मैराथन दौड़) का आयोजन हुआ|  जिसमें करीब 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अलग-अलग वर्गों में पुरस्कार जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जीतो ग्रुप की लेडीज विंग रतलाम इकाई द्वारा किया गया। जीतो लेडीज विंग रतलाम इकाई की अध्यक्ष रितिका संघवी ने स्वागत भाषण दिया| स्पोर्ट्स कंविनर स्नेहा चोपड़ा और को- कंविनर आस्था बोथरा अहिंसा रन के बारे में बताया की पतियोगियो ने पहले जुम्बा किया उसके बाद फ्लैग ऑफ के लिए रतलाम निगम महापौर प्रह्लाद पटेल. इप्का से दिनेश सियाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, समाजसेवी अनोखीलाल कटारिया, एमआईसी सदस्य पार्षद विशाल शर्मा, अनुराग भरगट, दोस्ती फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किया गया|  वहींविश्व भर में अहिंसा और शांति का संदेश देने के लिए रतलाम के आम लोगों ने भी इस अहिंसा रन में हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी दी है।

 अहिंसा रन विजेताओ के नाम

अहिंसा रन में 3 , 5 और 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें किलोमीटर प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में परमेश गरवाल और महिला वर्ग में कविता डोडिया विजेता बने। किलोमीटर की प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में तरुण सिंह परमार और महिला वर्ग में संजीवनी डामोर और पुष्पा डामोर विजेता रहे। 10 किलोमीटर मैराथन में पुरुष वर्ग में विनायक राव और महिला वर्ग में निकिता धाकड़ विजेता बने है।

पुरस्कार वितरण –

मुख्य अतिथि शहर विधायक चैतन्य कश्यप ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर बधाई दी है। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में जीतो रतलाम चैप्टर से चेयरमैन जयंत जैन, चीफ सेक्रेटरी राजकमल जैन, कोषाध्यक्ष मेघ कुमार लुनिया, फाउंडर संस्थापक अध्यक्ष इंदर मल जैन और एक्स चेयरमैन मुकेश जैन, अशोक जैन लाला, सुनील डोरा, अशोक बरमेचा, भरत पाटनी, अर्पित संघवी, संजय गोधा आदि उपस्थित थे|  विजेता प्रतिभागियो को संस्था द्वारा नगद पुरस्कार वितरित किये गए|    

सभी प्रतिभागियो को सहभागिता का प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान दिया गया| प्रतिभागियो के लिए चिकित्सा सुविधा डॉ. अमित शाह द्वारा, दोस्ती फाउंडेशन द्वारा स्वल्पाहार, जैन सोशल ग्रुप यूथ द्वारा एनर्जी ड्रिंक और ड्रिंकिंग वाटर अभिषेक कोठारी द्वारा प्रदान की गयी| मैराथन के पहले सभी प्रतिभागियों को जुम्बा शुभम झाला द्वारा कराया गया| कार्यक्रम का संचालन सलोनी पावेचा और आभार जीतो लेडीस विंग सचिव श्वेता पाटनी द्वारा दिया गया|  यह जानकारी अहिंसा रन मीडिया प्रभारी योगिशा बरमेचा एवं सारिका नाहर ने दी|    

जीतो लेडीस विंग द्वारा इस अहिंसा रन का आयोजन किया गया, जिसमे संस्था की सीमा बोथरा, संगीता कोठारी, अलका पोरवाल, संगीता पोरवाल, पलक मूणत, कीर्ति गाँधी, राखी जैन, पायल बरबेटा, अर्चना मेहता, सुनीता मूणत, श्वेता गांधी, दीपा चोरडिया, प्रज्ञा बरमेचा, ललिता पाटौदी, संध्या गांधी, रीता नलवाया, रमिला सकलेचा, उषा भंडारी, ममता मन्डलेचा, नीतू छाजेड़, अलका कटारिया, आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा|  

Trending