DHAR

जिले में अवैध मदिरा के 18 प्रकरण पंजीबद्ध

Published

on


धार, चार अप्रैल 2023 / कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देषन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सागर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को आबकारी वृत्त सागौर में पीथमपुर एवं बगदून क्षेत्र में होटल ढाबों की सघन चेकिंग कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला 185 पाव, विदेशी मंदिरा स्प्रिंट 130 पाव, विदेशी मदिरा बीयर 10 केन कुल मात्रा 61.70 बल्क लीटर जप्त की गई है। इसी प्रकार धार एवं बदनावर में 10-10 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर एक-एक प्रकरण पंजीबद्ध एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आबकारी वृत्त सरदारपुर में 17 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर एक प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आबकारी वृत्त कुक्षी में 8 लीटर हाथमट्टी मंदिरा जप्त कर एक प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी, आबकारी वृत्त मनावर में 12 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर एक प्रकरण पंजीबद्ध कर एक तथा आबकारी वृत्त गंधवानी में 10 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 20 लीटर ताड़ी जप्त कर 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार धार जिले अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय परिवहन परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 244 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला, 130 पाव विदेशी मदिरा स्प्रिट, 10 केन विदेशी मदिरा बीयर, 20 लीटर ताड़ी एवं 08 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम धारा के अंतर्गत 18 प्रकरण पंजीबद्ध कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में जप्त मदिरा का अनुमानित 39 हजार 529 रूपये है।

Trending