झाबुआ 4अप्रैल 2023। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अनुमोदन से परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ जिला झाबुआ म०प्र० के आदेशानुसार कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ के कारण बताओ सूचना-पत्र क्रमांक / मवाबी / LBY / 2022-23 / 1162/ झाबुआ, दिनांक 31/03/2023 द्वारा श्रीमती संजीवनी भुरिया आँगनवाडी कार्यकर्ता तड़वी फलिया नल्दी छोटी को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत आयोजित कैम्प में अनुपस्थित रहने के संबंध में दिया गया था। दिनांक 03 अप्रैल 2023 को ये पुनः केम्प मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव के भ्रमण के दौरान भी अनुपस्थित पाई गई थी। साथ ही विभागीय योजना जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना एवं बाल आर्शीवाद योजना में भी लक्ष्य की पूर्ति नहीं की गई साथ ही पोषण ट्रैकर एप में भी की जाने वाली प्रविष्टियों में भी लापरवाही बरती गई। आपका यह कृत्य कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।
श्रीमती संजीवनी भुरिया आँगनवाडी कार्यकर्ता तड़वी फलिया नल्दी छोटी द्वारा ग्राम पंचायत नल्दी छोटी जनपद पंचायत झाबुआ के शासन की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी ऑनलाईन फार्म के कार्य सम्पादन में रूचि नहीं लेने एवं पंचायत मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने एवं पात्र हितग्राहीयो को योजनाओं के लाभ से वंचित रखने वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी सूचना पत्र का प्रति उत्तर प्रस्तुत नही करने एवं वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशों की अवहेलना करने तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने आदि जैसे कृत्य संपादित करने के कारण श्रीमती संजीवनी भुरिया आँगनवाडी कार्यकर्ता तड़वी फलिया नल्दी छोटी को नियुक्ति आदेश में उल्लेखित सेवा शर्तों का उल्लंघन किया जाने के फलस्वरूप आपको आँगनवाडी कार्यकर्ता के पद से पृथक किया जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जायेगा।