मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाई स्कूल की 65948 एवं हायर सेकेंडरी की 52487 कुल मिलाकर 118435 उत्तरपुस्तिकाएं अभी तक प्राप्त हो चुकी है। इनमें बार कोड वाली हायर सेकंडरी की 14400 एवं हाईस्कूल की 32400 कुल 46800 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई है। हाईस्कूल की 16811 एवं हायर सेकंडरी की 23224 कुल 40035 उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकित हो चुकी है। 19 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ है। अभी तक कुल 33.80 प्रतिशत मूल्यांकन हो चुका है। इसमें कक्षा 10वीं की 25.5 व कक्षा 12वीं की 44.25 प्रतिशत कॉपी की जांच हो गई है। कुल 158 परीक्षक मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। इनमें महिला शिक्षक अधिक व पुरुष कम है।
ओएमआरशीट में समय लगता
हमारे पास कक्षा 10वीं व 12वीं की ओएमआरशीट की कॉपियां भी जांच के लिए आई है। कक्षा 12वीं में हिंदी व कक्षा 10वीं में गणित व विज्ञान विषय की कॉपियों पर ओएमआरशीट शीट है। ये बात सही है कि सख्त जांच के बाद ही कॉपी जांच के सेंटर में प्रवेश दिया जा रहा है। – सुभाष कुमावत, प्राचार्य, उत्कृष्ट स्कूल
( पत्रिका से साभार)