जोबट – क्षेत्र के ग्राम किला जोबट में करीब 125 वर्ष पुराने प्राचीन एवं ऐतिहासिक तथा चमत्कारिक हनुमान जी के मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन जोबट क्षेत्र के सर्व हिंदू समाज सर्व हिंदू समाज नारी शक्ति समस्त ग्रामवासी ग्राम किला जोबट के भक्तों द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ श्री हनुमान जी का विशेष यज्ञ चोला अभिषेक के साथ आज सुबह मंगला आरती के साथ सवामणी प्रसाद तथा पांच प्रकार के मिक्स प्रसाद उसे भगवान श्री हनुमानजी को भोग लगाकर आयोजक परिवार श्री हनुमान चालीसा एवं भजन महिला मंडल राठौर समाज के 11 जोड़ों द्वारा महा आरती कर पुण्य लाभ लिया इस धार्मिक आयोजन के मुख्य जजमान श्री ओम प्रकाश जी धन्ना लाल जी राठौड़ श्री दिलीप कुमार धन्ना लाल जी वाणी श्री योगेंद्र जी श्रीवास्तव सुरेश चंद मीणा जी राठौड़ ओम प्रकाश जी राठौड़ जयंतीलाल जी राठौड़ प्रदीप कन्हैयालाल जी राठौड़ श्री आशीष जी कन्हैया लाल जी राठौर रवि राधेश्याम जी राठौड़ भजन महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी संतोष राठौड़ उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता राठौर सचिव श्रीमती किरण राजेंद्र को दे सचिव श्रीमती कृष्णा लोकेश राठौड़ राठौर समाज की वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद श्रीमती उमा सुरेश चंद राठौड़ श्रीमती रुकमणी राठौड़ सुश्री भगवती राठौड़ आदि ने पूर्णिमा के अवसर पर रातभर ग्राम वासियों ने भी धार्मिक अनुष्ठान कर बाबा हनुमान जी के दर्शन का पुण्य लाभ लिया ।