रतलाम. बरवड़ मेले में आए दुकानदारों के लिए नगर निगम से राहतभरी खबर आई है। मेले में दुकानें और झूले-चकरी लगाने वालों को किसी तरह का कोई भी शुल्क नगर निगम को नहीं देना होगा। यही नहीं उन्हें बिजली का बिल भी अदा नहीं करना पड़ेगा.
महापौर प्रहलाद पटेल ने पांच दिवसीय बरवड़ मेले के दुकानदारों के लिए यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार यहां दुकान लगाए हुए हैं उन्हें किसी तरह का शुल्क नगर निगम को देने की जरुरत नहीं है। उन्हें बिजली भी नगर निगम की तरफ से ही दी जाएगी। झूले-चकरी वालों को भी इसी तरह की राहत दी जा रही है। महापौर पटेल के अनुसार दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।