झाबुआ

13 मई, 2023 को वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन

Published

on




झाबुआ 6 अप्रैल 2023। जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद/थांदला में दिनांक 13 मई, 2023 को वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। लोक अदालत को सफल बनाने तथा उसका लाभ पक्षकारों को पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मोहम्मद सैयदुल अबरार ने दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को जिला न्यायालय झाबुआ में पदस्थ न्यायाधीश एवं वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से जुड़े थांदला एवं पेटलावद के न्यायाधीशगण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 13 मई 2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफलता पर चर्चा की गई। माननीय महोदय द्वारा समस्त न्यायाधीशगणों को निर्देशित करते हुये कहा कि अभी से न्यायालय में लंबित मामलों को चिन्हित करने की आवश्यकता है ताकि लोक अदालत में अधिक-से-अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। समस्त मामलों में न्यायालय से संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजा जाये तथा संबंधित थानों से नोटिसों को शामिल कराने हेतु निर्देशित किया जाये।
बैठक में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पूनम सिंह, सुश्री साक्षी मसीह एवं थांदला/पेटलवाद में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्मय से उपस्थित जिला न्यायाधीश तहसील पेटलावद श्री मनोहर लाल पाटीदार, न्यायिक मजिस्ट्रेट पेटलावद श्री चिराग अरोरा, श्रीमती रूचि पटेरिया अरोरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट थांदला श्री सचिन कुमार जाधव एवं सुश्री प्रमिला राय रहे।

Trending