अलीराजपुर

अलीराजपुर – अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुपमा चैहान की अध्यक्षता में , त्रि स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुपमा चैहान ने बैठक को संबोधित किया ।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण को फोटो युक्त मतदाता सूची प्रदान की गई ।


अलीराजपुर – अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुपमा चैहान की अध्यक्षता में
त्रि स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चैहान ने दावे आपत्ति के संबंध में आयोग के दिषा निर्देषों की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्य निर्धारित समयावधि में दावे आपत्ति प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग के पूरे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है। निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2023 है। उन्होेंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण से बीएलए की सूची प्रदान करने की बात कही। उन्होंने बताया कि डूप्लीकेट नामों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, तहसीलदार श्री आलोक वर्मा, प्रभारी तहसीलदार श्री हीरालाल एस्के, विभिन्न राजनैतिक दलों की ओर से श्री खुर्शीद अली दीवान, श्री अभिषेक गेहलोद, श्री अनवर दबुक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending