रतलाम में रिकार्ड स्तर पर चांदी 74,000 रुपये, तो सोना 62,000 रुपये के पार
रतलाम। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही भारी उथल–पुथल ने सोना–चांदी के भाव शिखर पर पहुंचा दिए हैं। दोनों मूल्यवान धातुओं के भाव में तूफानी तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे कारोबारियों के साथ ग्राहक चिंतित है। सोना–चांदी के भाव लगातार शिखर पर पहुंचकर नए रिकार्ड कायम कर रहे हैं। आरटीजीएस में चांदी 74100 रुपये किलो और सोना 62400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं।दोनों मूल्यवान धातु निम्न व मध्यम वर्ग की पहुंच से काफी दूर हो गए हैं। सराफा में कामकाज सामान्य होने के बावजूद सोना–चांदी के भाव अप्रत्याशित तेजी ने सभी को हैरत में डाल रखा है। सोना–चांदी के भाव आसमान छूते हुए रिकार्ड स्तर पर पहुंचते जा रहे हैं। लगातार भाव में तेजी को कोई भी ठीक से समझ नहीं पा रहा है। व्यापारी अलग–अलग तरह की बातें कर रहे हैं। ज्यादातर व्यापारियों द्वारा इसे सटोरियों की तेजी बताई जा रही है।
लंबे समय से सोना-चांदी के भाव तेज
व्यवसायी शुभम मूणत ने बताया कि लंबे समय से सोना–चांदी के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को चांदी में 1500 रुपये किलो और सोना में 850 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। मंगलवार को आरटीजीएस में चांदी के भाव 72600 रुपये और सोने के भाव 61550 रुपये रहे थे। एक फरवरी 2021 की तुलना में वर्तमान में चांदी में 900 रुपये किलो और सोने में 12400 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। 2021 में एक फरवरी को चांदी के भाव 73100 रुपये और सोने के भाव 50000 रुपये रहे थे।(नईदुनिया से साभार)